Breaking News

30/07/2020

Ram mandir bhumi pujana || pm modi || yogi aditaa naath || Ayodhya || Up

Said Tak| July 30, 2020 |
Ram mandir bhumi pujana

5 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 11 बजे भूमि पूजन करेंगे । 32 सेकेंड का मुहूर्त बना है जिसमे प्रधानमंत्री जी इसी शुभ मुहूर्त में पूजा करेंगे । प्रधानमंत्री जी के लिए सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है खास करके जहाँ पे प्रधानमंत्री जी भूमि पूजन करेंगे ।


डीएम एके झा ने बताया की प्रधानमंत्री जी को 7 ज़ोन में सुरक्षा दिया जाएगा । ड्रोन कैमरा के द्वारा पूरी निगरानी की जाएगी ।

जैसे-जैसे राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तारीख नजदीक आ रही है, सभी राम भक्तो की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में 3 से 5 अगस्त तक दिवाली मनाने के आदेश दिए हैं। हालांकि अभी से ही सरयू के तट पर दीये जलने लगे हैं। अयोध्या के लोग ही नहीं बल्कि पूरे देश को अब 5 अगस्त का इंतजार है। एक नजर भूमि पूजन को लेकर तैयारियों पर है ।

मंदिर को पूरी तरह तैयार होने में 2 से 4 साल का समय लगेगा । आइए जानते है कैसा होगा राम मंदिर की पूरी बनावट ।

कैसा होगा मंदिर यह जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को प्ले करे 👇



कोरोना संकट के कारण भूमि पूजन में शामिल न हो पाने वाले लाखों राम भक्तों को मंदिर निर्माण से जोड़ने के लिए मंदिर निर्माण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि ट्रस्ट की भावना थी राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में वे सारे लोग शामिल हों जिन्होंने राम मंदिर निर्माण आंदोलन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन का प्रसारण दूरदर्शन पर लाइव होगा। उन्होंने रामभक्तों से आग्रह किया कि शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें। ट्रस्ट की भी भावना सबको यहां के कार्यक्रम में शामिल करने की थी लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है।

Pages