Breaking News

26/06/2020

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज इण्टरमीडिएट और दसवीं 2020 का परीक्षा फल घोसित

Said Tak| June 26, 2020 |

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज इण्टरमीडिएट और दसवीं का परीक्षा फल घोसित


 

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं के " एक्कवन लाख तीस हजार चार सौ इक्क्यासी " छात्र छात्रों का परीक्षा फल आज 27 जून को एक बजे घोषित कर दिया जाएगा ।
2019-20 के लिए दसवीं में " तीस लाख चौबीस हजार छः सौ बतीस " छात्रों ने पंजीकरण कराये थे ।
और बारवीं में " पचीस लाख छियासी हजार चार सौ चालीस " छात्रों ने पंजीकरण कराये थे ।
दसवी और बारवीं को मिलाके " छप्पन लाख इग्यारह हजार बहत्तर छात्र छात्राए पंजीकरण कराये थे ।
" चार लाख अस्सी हजार पांच सौ इक्यानबे " छात्र छात्राए परीक्षा में शामिल नही हुए थे ।

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोलनंबर पास में होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के ऑफिसियल वेबसाइट पे रिजल्ट को देखने के लिए लिंक को लगा दिया गया है । लेकिन लिंक को 27 जून को दोपहर से सक्रिय होगा ।
यानी छात्र अपना रिजल्ट आज 27 जून को 1 बजे से देख पाएंगे ।


रिजल्ट कैसे देखे

रिजल्ट देखने के लिए आप को नीचे दो वेबसाइट का लिंक दिया गया है ।
आप किसी भी एक लिंक का इस्तेमाल कर के अपना रिजल्ट देख सकते है ।




1. प्रथम वैबसाइट
2.दूसरा वैबसाइट

Result Class 10th -2020 (हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2020) Result Class 12th -2020 (इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2020)


आप इनमें से किसी लिंक पे टच करके अपना रिजल्ट देख सकते है ।

दिए गए लिंक से आप दसवीं और बारवीं दोनो का रिजल्ट देख सकते है ।

Pages