Breaking News

30/01/2020

ऑनलाइन फोटो और कुआर कोड वाली Voter ID कैसे डाउनलोड ( Download ) करे

Said Tak| January 30, 2020 |

ऑनलाइन फोटो और कुआर कोड वाली  Voter ID कैसे डाउनलोड करे
ऑनलाइन वोटर ID card  डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशो का पालन कर के डाउनलोड कर सकते है।
आइये जानते है कि आप का वोटर ID card कैसे डाऊनलोड होगा ।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को खोले ।
फिर सर्च बार में  Voter App लिखे जैसा की फोटो में दिखता गया है ।फिर उसके बाद सर्च करे ।



दिखाए गए परिणाम में तीसरे नंबर पर  Votor Hellpline पे टच करे । फिर इस एप्प को अपने फोन में इंस्टाल करे ।
इंस्टाल होने के बाद  Votor Hellpline App को  Open
करे  ।

फिर I Agree ☑️  फिर Next☑️  पे क्लिक करे  ।

फिर एक पोपाप दर्शाया जाएगा जैसे चित्र में दिखया गया नीचे ।


OK  पे टच करे ।
‌अब आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा नंबर डाल के  VALIDATE पे टच करे ।
जैसे चित्र में दिखया गया है


आप के मोबाईल को  Validat करने के लिए कहा जाएगा इसके लिए आप  Validat टच  करेंगे तो आप के मोबाईल पे एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी को भर के मोबाईल को  Validate  करे ।

अब आप से आप का email ID  EPIC NUMBER और पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा ।

अपना एमाई और पासवर्ड डालकर सेट करे ।
फिर से आप के सामने मोबाईल नंबर  Validate करने को कहा जाएगा आप वही नंबर डाले जो पहले डाले थे ।
अब आप को आपका पासवर्ड डालने को कहा जाएगा ।जो पासवर्ड सेट किए थे उसी को डाले जैसा कि चित्र में दिखया गया है ।


अब LOGIN  पे टच करे ।

अब आप के सामने सामने  VOTER HELP LINE APP HOME   का  खुल जाएगा ।
इस एप्प से आप चुनाव से सम्बन्धित बहत कुछ जान सकते है ।
लेकिन मै आप को अभी वोटर कार्ड डाउनोड करने को बताऊंगा ।
वोटर कार्ड डाउलोड करने के लिए  Personal Vault  पे टच करे जैसा की चित्र में दिखाए है ।


अब आपके सामने आप के सामने आप के निर्वाचन क्षेत्र सम्बन्धित सारी जानकारी आ जाएगी । जैसा कि चित्र दिखया गया है ।


वोटर कार्ड डानलोड करने के लिए अब आप को VIEW OR DOWNLOAD PHOTO VOTER SLIP  पे टच करना होगा  ।
बस एक लास्ट स्टेप बाकी है आपने वोटर कार्ड डाउनोड कर सकते है ।
VIEW OR DOWNLOAD PHOTO VOTER SLIP  पे जैसे ही टच करेंगे तो आप के सामने जैसा फोटो में दिखया गया है वैसा है आ जाएगा ।


वोटर कार्ड डाउलोड करने के लिए गोले के अंदर तीर वाले निशान पे टच करे ।
आब आप का वोटर कार्ड आप के फोन के गैलरी में सेव हो जाएगा ।
जिसे आप प्रिंट भी करवा सकते है ऐसे आप एक पहचनपत्र के रूप में इस्तमाल भी कर सकते है ।

Pages